कोई फर्क नहीं पड़ता लोग आपको क्या कहें शब्द और विचार दुनिया बदल सकते हैं।
कोई इतना अमीर नहीं होता कि वो अपना गुज़ारा हुआ कल खरीद सके और कोई इतना भी गरीब नही होता कि वो अपना आने वाला कल न बदल सके।
नदी जब किनारा छोड़ देती है; राह की चट्टानों को भी तोड़ देती है; बात छोटी सी भी अगर चुभ जाये दिल में; तो ज़िंदगी के रास्ते और दिशा बदल देती है।
हर कामयाबी पे आपका नाम होगा; आपके हर कदम पे दुनिया का सलाम होगा; मुश्किलों का सामना हिम्मत से करना; तो देखना एक दिन वक़्त भी आपका ग़ुलाम होगा।
काम करो ऐसा कि पहचान बन जाये; हर कदम चलो ऐसे कि निशान बन जायें; यह जिंदगी तो सब काट लेते हैं; जिंदगी ऐसे जियो कि मिसाल बन जाये।
तू छोड़ दे कोशिशें इन्सानों को तू छोड़ दे कोशिशें इन्सानों को पहचानने की…! यहाँ जरुरतों के हिसाब से सब बदलते नकाब हैं…! अपने गुनाहों पर सौ पर्दे डालकर हर शख़्स कहता है ज़माना बड़ा ख़राब है।
कोई लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं हारा वही जो लड़ा नहीं।
संभव की सीमा जानने का केवल एक ही तरीका है कि असंभव से भी आगे निकल जाओ।
अपने लक्ष्य को पाने के लिए आपको अपने लक्ष्य के लिए एकाग्रचित होना पड़ेगा।
कुछ कर गुजरने के लिए मौसम नहीं मन चाहिए; साधन सभी जुट जायेंगे बस संकल्प का धन चाहिए।
बेहतर से बेहतर की तलाश करो; मिल जाये नदी तो समंदर की तलाश करो; टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से टूट जाये पत्थर कोई ऐसा शीशा तलाश करो।
नज़र और नसीब का कुछ ऐसा इत्तफाक हैं कि नज़र को अक्सर वही चीज़ पसंद आती हैं जो नसीब में नहीं होती और नसीब में लिखी चीज़ अक्सर नज़र नहीं आती है
सामने हो मंज़िल तो रास्ते न मोड़ना; जो भी मन में हों वो सपने न तोडना; क़दम -क़दम पे मिलेगी मुश्किल आपको ; बस सितारे चुनने के लिए कभी ज़मीन मत छोड़ना।
मुश्किलें दिल के इरादे आज़माएंगी; ख़्वाबों की मुश्किलें निगाहों से हटाएंगी; गिरकर हौंसला मत हारना ओ यार; ये ठोकरें ही तुझे चलना सिखाएंगी।
👍🏻👍🏻
LikeLiked by 1 person